पटना। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के साथ खेले गए पांच मैचों की सीरीज को जेननेक्स क्रिकेट एकेडमी ने 3-2 से जीत लिया है। मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के अंतिम मैच में जेननेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया। इस मैच के पहले सीरीज 2-2 से बराबर पर थी।
सोमवार को खेले गए अंतिम मैच में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। चंद्रमणि पटेल ने 60 रन, अमन रहमान ने 27 रन बनाये। आकाश सिंह ने 19 रन देकर तीन, आदर्श ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जवाब में जेननेक्स सीए ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। सत्यम झा ने 39, अभिषेक बाबू ने 32, शेखर ने 33, आकाश सिंह ने 27 रन बनाये। जेननेक्स सीए के आकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच और अंकित को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के आमिर को मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर धनंजय थे।