जहानाबाद। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जहानाबाद टीम का सेलेक्शन ट्रायल कल जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में सुबह 10:30 सुबह से होगा। सेलेक्शन ट्रायल जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा चयनित चयनकर्ता लेंगे। साथ में ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सभी वरीय पदाधिकरी भी मौजूद रहेंगे।
जो भी खिलाड़ी जिनका रजिस्ट्रेशन जहानाबाद जिला की तरफ से बिहार क्रिकेट संघ के वेब पोर्टल पर हो चुका है वहीं खिलाड़ी सिर्फ ट्रायल के लिए योग्य होंगे। कल जो भी प्लेयर्स ट्रायल के लिए आयेंगे अपने साथ इन सभी डॉक्यूमेंट लेकर आयेंगे।
1)आधार कार्ड
2)जन्म प्रमाणपत्र
3) आधार कार्ड (माता – पिता )
4) पैन कार्ड की फोटोकॉपी
5) 10th मार्कशीट
6) एक पासपोर्ट साइज फोटो






