बिहारशरीफ, 5 अप्रैल। नालंदा जिला के एकंरगरडिह के नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मगध जोन के मुकाबले में जहानाबाद ने गया को 71 रन से हराया।
मुख्य अतिथि के रूप में ओँगारी थाना के ए एस आई सुरेश प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जहानाबाद के गौरव कुमार को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया।
टॉस जीतकर जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। जहानाबाद की ओर से पंकज 92 रन, धीरज 37 रन, आयुष 30 रन तथा तुषार ने 29 रन बनाये। गया की ओर से मयंक ने 3, राहुल और प्रिन्स ने 2-2 विकेट तथा रोहित, यशस्वी और सचिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में गया की पूरी टीम 31 ओवर में 184 रन ही बना पायी। गया की ओर से अभिषेक रहाने 50 रन, उज्जवल ने 46 रन और विशाल ने 24 रन का योगदान दिया।
जहानाबाद की ओर से गौरव कुमार ने 6 विकेट तथा ह्रितिक, पंकज और ए पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
मैच में अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश पिन्नु, महिला कॉलेज के प्रोफ़ेसर संजय कुमार, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 38.1 ओवर में 255 रन पर ऑल आउट, धीरज कुमार 37, तुषार 29,पंकज नाबाद 92, आयुष पटेल 30, अतिरिक्त 34,रोहित सिंह राजपूत 1/58, मयंक पांडेय 3/40, यशस्वी राय 1/23, राहुल भारती 2/45, प्रिंस कुमार आर्या 2/37, सचिन कुमार 1/11
गया : 31 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट अभिषेक रहाणे 50, प्रवीण राय 13, उज्ज्वल यादव 47, अभिनव 12, विशाल सिंह नाबाद 24, अतिरिक्त 16,रितिक कुमार 1/43, पंकज कुमार 1/12,गौरव कुमार 6/60, आयुष पटेल 1/20, आयुष नंदन 1/28