जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड के चोवा बिगहा सूर्यमंदिर खेल मैदान पर जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ रोहित राज ने और भाजपा नेत्री इंदु कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन में विजडम स्कूल के नन्ही-मुंन्ही बच्चीयों ने नृत्य प्रस्तुत करके अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया,वहीं सभी बारह टीमों के कप्तान अपने सभी खिलाड़ियों के साथ टीम के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया।
उद्घाटन मैच में राज डेंटल की टीम ने आई आई सी पी की टीम को 60 रनों से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया।
30 ओवर के निर्धारित मैच में टॉस राज डेंटल की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 174 रनों के सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। संतोष ने 39, सुमन ने 26, मिहिर ने 25 जबकि कुंदन ने 19 रनों का योगदान दिया। चंदन यादव ने 3 विकेट आलोक राज ने 2 जबकि प्रवीण और अपूर्व ने एक-एक विकेट लिए। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आई आई सी पी की पूरी टीम 114 रनों पर हीं सिमट गई। आलोक राज ने 31 अपूर्व ने 13 जबकि अमित ने 11 रन बनाए। सुशांत ने 4 विकेट, संतोष ने 2 विकेट जबकि महाराणा प्रताप और उत्तम ने एक-एक विकेट लिये। आज के मैच में राज डेंटल टीम के कप्तान संतोष को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर जदयू जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश शर्मा,पाई बिगहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सतीश शर्मा,जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन अध्यक्ष पप्पू यादव,राज्यस्तरीय अंपायर आर के जॉली,विजडम स्कूल के डायरेक्टर रवि शर्मा,आयोजक मंडल के सदस्य संजीव कुमार सिंह,डब्लू शर्मा,तकनीकी सलाहकार डीके पाल,श्रीकांत शर्मा,मनोज खाटेकर,बड़क सिंह,पवन शर्मा,और जिले के स्कोरर राणाप्रताप सिंह मौजूद थे।कल का मैच अब्दुल कलाम क्रिकेट क्लब बनाम साईं क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।