अररिया, 4 दिसंबर। स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेली जा रही अररिया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में जेसीए रेड दस विकेट से जीत हासिल की। जेसीए रेड ने जयेश क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया। शिवांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जयेश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम निर्धारित 25.1 ओवर में केवल 99 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आर्यन कश्यप ने 24, उन्मुक्त राज ने 15 और एमडी राजी ने 14 रन बनाए।
गेंदबाज़ी में जेसीए रेड की टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। शिवांश ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट, पवन भगत ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, और जयेश कश्यप ने 5 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसीए रेड ने शानदार शुरुआत की और बिना किसी विकेट के लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट सेठिया ने नाबाद 42 और शिवांश ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
जयेश क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी इस मैच में प्रभावी साबित नहीं हुई। आदित्य कुमार ने 4 ओवर में 7 रन, जबकि एमडी राजी ने 4 ओवर में 17 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
मैच का संचालन अंपायर रविशंकर दास और तनवीर आलम ने किया, जबकि स्कोर पंकज कुमार ने दर्ज किया। मैच में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी थे ओम प्रकाश जायसवाल, अनामी शंकर, अश्विनी, उज्ज्वल, सरवन, अमित सेनगुप्ता, और ग्राउंड्समैन राजेश।