मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए हो रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में आदर्श क्लब कल्याणपुर (ए डिवीजन) और सिकरहना Sports Club ने जीत हासिल की।
बी डिवीजन में सिकरहना Sports क्लब, ढाका ने कुंदवा फुटबॉल क्लब, केसरिया को 2-0 से हराया। दोनों गोल हाफ टाइम के बाद हुआ। गोल अहमद खान और आशिक मोहम्मद अंसारी ने दागा। विजेता टीम के अहमद खान को बेस्ट 22 प्लेयर का अवार्ड सचिव प्रभाकर जायसवाल ने प्रदान किया।
ए डिवीजन में आदर्श क्लब कल्याणपुर ने Sports क्लब, चिरैया को 4-2 से हराया। पहले हाफ में 19वें व 25वें मिनट में कल्याणपुर के जैउल होदा ने दागा। खेल के 54वें मिनट में जैउल होदा ने गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद चिरैया के आकाश ने 60वें और 70वें मिनट में गोल कर मैच को 2-3 पर ला दिया।
खेल के 75वें मिनट में कल्याणपुर के दीनदयाल प्रसाद ने गोल कर अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी। कल्याणपुर के जैउल दोदा को बेस्ट 22 का पुरस्कार इलेवन स्टार, लखौरा के सचिव ओमप्रकाश ने प्रदान किया।