टाटीसिल्वे स्थित JAP-2 परिसर में आयोजित 21वें रेंज गेम–2025 में कई स्पर्धाओं का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो चुके हैं। विभिन्न बटालियनों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगाया और अपनी टीम को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फुटबॉल (पुरुष) – सेमीफाइनल मुकाबले
दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कड़े संघर्ष के रहे।
-
पहले सेमीफाइनल में JAP-4 ने JAP-7 को 1–0 से हराया।
-
दूसरे सेमीफाइनल में JAP-9 ने JAP-3 को 1–0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
हॉकी (फ़ाइनल)
फाइनल मुकाबले में JAP-4 ने शानदार खेल दिखाते हुए SISF को 2–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
कबड्डी फाइनल – पुरुष एवं महिला
-
पुरुष वर्ग में JAP-10 ने रोमांचक मुकाबले में JAP-4 को 38–36 से हराकर चैम्पियनशिप जीती।
-
महिला वर्ग में JAP-10 ने IRB-1 को 31–17 से हराकर आसानी से खिताब जीत लिया।
बास्केटबॉल (पुरुष) – सेमीफाइनल
-
JAP-6 ने JAP-10 को 51–30 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
-
दूसरी ओर JAP-1 ने JAP-4 को 47–28 से हराया।
वॉलीबॉल (पुरुष)
तीन मुकाबलों में अलग-अलग टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया—
-
IRB-9 ने JAP-6 को पराजित किया।
-
JAP-2 ने JAP-7 को हराया।
-
वहीं JAP-1 ने IRB-9 पर जीत दर्ज की।
खो-खो (पुरुष एवं महिला) फ़ाइनल
-
पुरुष फाइनल में JAP-6 विजेता रहा, जबकि JAP-3 उपविजेता बना।
-
महिला वर्ग में IRB-1 ने जीत दर्ज की और IRB-8 उपविजेता रही।
वेटलिफ्टिंग – उत्कृष्ट प्रदर्शन
ओपन विमेंस सिंगल्स
-
गोल्ड : ज्योति होरो (IRB-03)
-
सिल्वर : सुरभि कुमारी (JAP-01)
-
ब्रॉन्ज : मेरी टोप्पो (JAP-10) एवं रेनू कुमारी (IRB-09)
ओपन विमेंस डबल्स
-
गोल्ड : ज्योति होरो एवं लक्ष्मी कुमारी (IRB-03)
-
सिल्वर : फुमानी मुंडा एवं मेरी स्तान्या एक्का (JAP-10)
-
ब्रॉन्ज : विभिन्न खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से जीता।
पुरुष वर्ग – वेटलिफ्टिंग
60 किग्रा वर्ग
-
बृजकिशोर मंडल – JAP-5
-
अमर कुमार – JAP-5
-
अमित कुमार – JAP-5
65 किग्रा वर्ग
-
प्रेमचंद्र – JAP-1
-
लखबीर सिंह – JAP-3
-
अशोक कुमार – JAP-4
110 किग्रा वर्ग
-
नितेश कुमार – JAP-6
-
अमित टोप्पो – JAP-2
-
संजय कुमार (रनटांग) – JAP-4
महिला वेटलिफ्टिंग
-
सुनिता मिन्ज – IRB-8
-
पल्लवी आनंद – IRB-9
-
रेनू कुमारी – IRB-9
पुरुष टीम इवेंट – वेटलिफ्टिंग टीम चैंपियनशिप
🥇 गोल्ड – JAP-01
टीम में शामिल खिलाड़ी—
पेम्बा भूटिया, बिकास तमांग, हितिर चेत्री, बाबू राय
🥈 सिल्वर – JAP-10
दिलीप सोरेंग, अकील कुमार, रतन मरांडी
🥉 ब्रॉन्ज – JAP-09
सत्येन्द्र दूबे, धर्मेन्द्र गोस्वामी, धनोञ्जय प्रसाद, विषाल महतो, रमन शेख, अशोक, जगजोत महतो