पटना, 1 जून। आगामी 11 जून से जन सुराज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इनामों की बारिश होगी।
खिलाड़ियों के लिए लाखों की प्रोत्साहन राशि जीतने का मौका है। पहले यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होगी। इसमें विजेता टीम को 5 हजार रुपए जबकि उपविजेता टीम 2500 रुपए पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम 50 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम 25 हजार रुपए की नकद राशि दी जायेगी।
इस प्रतियोगिता सिर्फ बिहार के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। भाग लेने वालों की उम्र 16 से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए।
नकद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे। रजिस्ट्रेशन की अवधि 5 जून 2024 तक ही है। अधिक जानकारी के लिए 91216 91216 पर संपर्क करें।
इस लिंक के ज़रिए टूर्नामेंट में अपनी टीम रजिस्टर करें:
https://forms.gle/gVXDvCKeBXXmagAE8



