भागलपुर, 2 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग Randhir Verma Super League 2023-24 के मुकाबले 2 मई यानी गुरुवार से शुरू हो गए। पूल ए के मुकाबले भागलपुर में खेले जा रहा हैं जहां पहला मुकाबला बेगूसराय बनाम जमुई के बीच शुरू हुआ।
इस दोदिवसीय मुकाबले के पहले दिन बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये हैं। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय जमुई ने 43 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बना लिये हैं और वह अभी 50 रन पीछे है। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय मोहम्मद तौफिक 47 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस बेगूसराय ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बेगूसराय के ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाजों को छोड़ कर बाकी सब फेल रहे। बेगूसराय के बैटर जमुई के बादल कुमार की फिरकी की जाल में फंसते गए और पूरी टीम 47 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय के शिवम राज और युवराज ने अच्छी बैटिंग की। शिवम राज ने 69 गेंद में 6 चौका की मदद से 48 और युवराज ने 77 गेंद में 13 चौका की मदद से 67 रन बनाये।
जमुई के बादल कुमार ने 40 रन देकर 7 विकेट चटकाये।
जमुई की पारी की शुरुआत अनुकूल कुमार और सचिन कुमार भारद्वाज ने किया। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। 32 रन पर सचिन के रूप में पहला झटका लगा। अभी टीम के योग में 15 रन जुड़ा था कि दूसरे सलामी बल्लेबाज अनुकूल भी पवेलियन लौट गए। दोनों को राम कुमार ने आउट किया।
इसके बाद मोहम्मद तौफिक विकेट पर टिक कर खेला। कृष्णा ने इनका साथ कुछ देर तक दिया। 83 रन पर जमुई को तीसरा झटका लगा। कृष्णा 22 रन बना आउट हुए। प्रियांशु कुमार भट्ट और अमन कुमार सिंह भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। प्रियांशु ने 11 जबकि अमन बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह जमुई ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर 43 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बना लिये हैं पर बेगूसराय की पहली पारी से अभी 50 रन पीछे हैं।
जमुई की ओर से सचिन ने 15 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से राम कुमार ने 28 रन देकर 2, अभिराज दत्त ने 29 रन देकर 1 और शिवम राज ने 1 रन देकर दो विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय पहली पारी : 47 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट शिवम राज 48, पृथ्वी राज 12, युवराज कुमार 67,जयंत गौतम 7, अभिराज दत्त 4, अंकित राज 5, हर्ष कुमार 5,देवराज 11, अश्विनी राज नाबाद 3, आयुष कुमार 1, अतिरिक्त 2, अमन कुमार सिंह 2/32, बादल कुमार 7/40, कृष्णा सिंह 1/13
जमुई पहली पारी : 43 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन, अनुकूल कुमार 16, सचिन कुमार भारद्वाज 15, मोहम्मद तौफिक खेल रहे हैं 47, कृष्णा कुमार 22, प्रियांशु कुमार भट्ट 11, अतिरिक्त 5, राम कुमार 2/28, अभिराज दत्त 1/29, शिवम राज 2/1
रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग का ग्रुप बंटवारा
पूल ए : बेगूसराय, जमुई, रेस्ट ऑफ मगध जोन, रेस्ट ऑफ मिथिला जोन।
पूल बी : नालंदा, दरभंगा, रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ अंगिका जोन
पूल सी : वैशाली, औरंगाबाद, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन, रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन।
पूल डी : गोपालगंज, पूर्णिया, रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन, रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन।