भागलपुर, 28 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के अंतर्गत स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले गए मैच में जमुई ने भागलपुर को 34 रन से हराया। भागलपुर के आर्यन कुमार सिंह ने नाबाद 106 रन की पारी खेली जो बेकार चली गई।
जमुई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवर में 10 विकेट पर 252 रन बनाया। सचिन भारद्वाज ने 40, फैसल ने 14, रामेश्वर ने 87, विराट ने नाबाद 40, आर्यन राज ने 23 रन बनाया।
भागलपुर की ओर से शुभम कुमार ने 2, आरव राज ने 3, सचिन रॉय ने 2, रितेश कुमार ने 2 और कप्तान राकेश गुप्ता ने एक विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर की टीम 48.1 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन कुमार सिंह ने नाबाद 106 रन की पारी खेली जो बेकार चली गई। कप्तान राकेश गुप्ता ने 33, रितेश कुमार ने 12, शुभम कुमार ने 19 और सचिन रॉय ने 13 रन बनाया।
जमुई की ओर से अमन सिंह ने एक, आयुष राज ने एक, हिमांशु ने एक, सचिन भारद्वाज ने एक और रामेश्वर ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रामेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम ( अररिया )और राघव ठाकुर ( पूर्णिया ) थे । स्कोरिंग के भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे । कल 29 अप्रैल मंगलवार को जमुई और मुंगेर के बीच 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा।