मधेपुरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में शहर में चल रहे एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन के परिणाम के बारे में जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने दी।
पटना बनाम जमुई : जमुई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पटना ने पहले खेलते हुए मात्र 84 रन बनाए। कुमार शुभम ने नाबाद 45 रन बनाए। समीर खान ने 3 और हनुमान ने 1 विकेट लिये। जवाब में जमुई की टीम ने 85 रन का पीछा करते हुए 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपाल कुमार ने 46 रन बनाए और तोफिक ने 20 रन बनाए। ध्वज ने 3 विकेट लिए। यह मैच जमुई ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।

मधेपुरा बनाम अररिया : अररिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मधेपुरा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। रोनिश ने 17 रन और अरबाज ने 16 रन बनाए। अंकित कुमार ने 2 विकेट, आर्यन कुमार ने एक विकेट लिया। जवाब में अररिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 73 रन ही बना पाई। ओम ने 18 रन बनाए एवं गौरव 9 रन बनाए। अमर सेन ने 2 और रॉनिस 1 विकेट लिये। यह मैच मधेपुरा ने 24 रन से जीत लिया।

गोपालगंज बनाम गया : गोपालगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। परशुराम ने 71 रन और परवीन ने 45 रन बनाए। आयुष ने 1 और आदित्य ने 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी गया की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 47 रन ही बना पाई। आयुष ने 14 रन बनाए। मनु ने दो विकेट और आयुष ने 2 विकेट लिये। यह मैच गोपालगंज ने 109 रन से जीत लिया।
नवादा बनाम रोहतास : नवादा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आलोक ने 85 रन और अमरीश ने 18 रन बनाए। विशाल कुमार ने दो विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी रोहतास की टीम 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 102 रन ही बना पाई। रजनीश ने 19 रन और पवन ने 22 रन ही बना पाए। वासिफ ने दो विकेट लिए।
कल सुबह 8:00 बजे से बी एन मंडल स्टेडियम में बांका बनाम समस्तीपुर के बीच मैच खेला जाएगा 12:00 बजे से पहला क्वार्टर फाइनल मैच पूर्वी चंपारण बनाम मधेपुरा के बीच खेला जाएगा।
वही टी पी कॉलेज के मैदान में मुजफ्फरपुर बनाम जहानाबाद के बीच में चला जाएगा सुबह 8:00 बजे से। टी पी कॉलेज के मैदान में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जमुई बनाम सिवान के बीच खेला जाएगा।
निर्णायक की भूमिका में नेयर अली पूर्णिया, विनय कुमार झा कटिहार, तनवीर आलम अररिया, रजनीश कुमार सहरसा,संजीव कुमार मधेपुरा ,गौरी शंकर कुमार मधेपुरा, सुभित कुमार सिंह समस्तीपुर ,मनोहर नंदू खगड़िया, चयनकर्ता के रूप में सुमित आनंद मधेपुरा ,शशि भूषण सिंह सुपौल कार्य कर रहे थे।
आयोजन समिति के सदस्य हर जगह सक्रिय भूमिका निभाने का काम किए हैं खेल शिक्षक बालमुकुंद प्रसाद यादव,अमरेंद्र कुमार अमर ,कैलाश कुमार कौशल, अनिल कुमार ,मनीष कुमार, प्रवीण कुमार ,रितेश रंजन, अविनाश कुमार ,विमल कुमार भारती ,अमित कुमार सिंह, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद कार्य कर रहे थे।