पटना। अभी बारिश का मौसम है। क्रिकेट मैदान गीले हैं और प्रैक्टिस करने के लिए बेताव हैं। चिंतित न हो आपके प्रैक्टिस के लिए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में अच्छी व्यवस्था है। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी का इंडोर स्टेडियम पूरी तरीके से बन कर तैयार है। एस्टो टर्फ विकेट पर आप बॉलिंग मशीन या बिना बॉलिंग मशीन जम कर अभ्यास कर सकते हैं।
एकेडमी के हेड कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में दो बॉलिंग मशीन के जरिए जमकर अभ्यास हो रहा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहम्मद रहमतुल्लाह और सीनियर क्रिकेटर जीशान बिन वासी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में न केवल प्रैक्टिस बल्कि मैच की समुचित व्यवस्था है। बारिश नहीं हो पर पर आप सेंट्रल विकेट पर प्रैक्टिस के साथ मैच भी खेल सकते हैं। एकेडमी का अपना हॉस्टल भी है।
ये हैं इस एकेडमी की खास सुविधाएं
►365 दिन प्रैक्टिस।
► कुल नौ टर्फ विकेट।
► चार एस्टो टर्फ विकेट।
► मैच खेलने के लिए अपना मैदान।
► इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा बॉलिंग मशीन के जरिए।
► वन टू वन सेशन।
► जिम की सुविधा।
► विश्लेषण के लिए स्मार्ट क्लास।
► हॉस्टल की सुविधा।
► कैटिन की सुविधा।
► पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध पर उसका फी अलग से।
► फिजिकल ट्रेनर और फीजियो की सुविधा।
► सारे कोच रणजी प्लेयर हैं।
► नेट प्रैक्टिस के दौरान एक पर मात्र 16 खिलाड़ी।
► वीडियो और तकनीकी विश्लेषण।
► नेट्स में कैमरा लगा।
► बाहर जाकर मैच खेलने की सुविधा।
► दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस।
► ऑडियो-विजुअल सेशन।
► बड़े खिलाड़ियों व दिग्गज हस्तियों का मोटिवेशनल प्रोग्राम।
एकेडमी का पता
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहरपुरा, नहर रोड (एम्स के नजदीक), फुलवारीशरीफ, पटना।
संपर्क करें : 7488887877








