Wednesday, September 24, 2025
Home IPL IPL 2025 : गुजरात टाइटंस का लक्ष्य है टॉप दो में जगह बनाना

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस का लक्ष्य है टॉप दो में जगह बनाना

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद में

by Khel Dhaba
0 comment

अहमदाबाद, 21 मई। गुजरात टाइटंस का लक्ष्य है कि टॉप-2 में अपना जगह बनायें और वह गुरुवार यानी 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बुलंद हौसले के साथ उतरेगा। अब तक 12 मैच खेलकर गुजरात के 18 अंक बन चुके हैं और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। उनके मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक बन चूका है।

 

गुजरात ने सत्र 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तीन शीर्ष बल्लेबाज बी साइ सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर लगातार फॉर्म में हैं। ये तीनों मिलकर अब तक 16 अर्धशतक समेत एक शतक जमा चुके हैं। इनके दम पर टीम का मध्यक्रम अधिक जिम्मेदारी नहीं उठा रहा।

 

गुजरात के गेंदबाज भी अनुशासित हैं। प्रसिद्ध कृष्णा सबसे ज्यादा 21 विकेट ले चुके हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और बी साइ किशोर ने 15-15 विकेट हासिल किए हैं। कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवाओं के बाद निलंबन खत्म करके वापसी कर चुके हैं।

 

वहीं लखनऊ की टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हार के साथ उनके प्लेऑफ की उम्मीद भी टूटी। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। चोटों और निरंतरता की कमी ने उन्हें परेशान किया है।

 

बल्लेबाजी में लखनऊ का भरोसा विदेशी खिलाड़ियों पर है। मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन ही टीम को आगे बढ़ाते हैं। पंत पूरे सत्र नहीं चल सके और मध्यक्रम की नाकामी टीम की परेशानी बढ़ा रही है। चोटिल गेंदबाजों ने भी सहायता कम कर दी है। मोहसिन खान पूरे सत्र से बाहर हैं और मयंक यादव भी नहीं खेल पाए। आवेश खान और आकाश दीप फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

 

कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि शायद यह हमारा सबसे अच्छा सत्र हो सकता था, लेकिन चोटों ने हमें रोक दिया। लखनऊ को अपने सबसे सफल स्पिनर दिग्वेश राठी के बिना उतरना पड़ेगा। वह पहले से 14 विकेट ले चुके हैं, लेकिन अब एक मैच के लिए निलंबित हैं।

टीमें:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।

मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights