नवादा, 16 नवंबर। नवादा स्थित हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबलों में अंडर 14 वर्ग में मुंगेर, सारण, मगध और दरभंगा ने विजयी प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई। मुंगेर ने दरभंगा को 8-1, सारण ने पटना को 18-10, मगध ने कोसी को 9-1 और दरभंगा ने भागलपुर को 12-4 से हराया। अंडर 17 वर्ग में दरभंगा को मुंगेर ने 17-15 से, पटना ने सारण को 16-8 से, मगध ने कोसी को 15-1 और तिरहुत को 17-7 से हराकर आगे बढ़त बनाई।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन नवादा के सहयोग से रविवार को किया गया। उद्घाटन में जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद, खेल प्रेमी शिव कुमार प्रसाद, समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल और सुभाष प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी और 50 कोच, मैनेजर एवं तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इस आयोजन के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा, श्याम सुंदर कुमार, विक्की कुमार, अमन कुमार, मुकेश कुमार, आलोक कुमार, विवेक कुमार, बाबुल कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार और सनी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि पंजीयन कार्य में पंकज कुमार, रवि कुमार और रीना रंजन सक्रिय रूप से शामिल रहे।