अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी बी डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी और अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला गया।
निर्धारित 30-30 ओवरों के इस मैच में टॉस एसीए रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एसीए रेड के बल्लेबाजों ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 156 रन बनाए।
आयुष गुप्ता ने 36 रन, गौरव ने 27 रन, आदर्श सिन्हा ने 25 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। इंडस बी के सुमित शर्मा ने 2 विकेट, दुर्गानंद और कैफ ने 1-1 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस बी के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और 28 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 157 रन बना डाले। इंडस बी के बल्लेबाज दुर्गानंद ने 40 रन, विक्की कुमार ने 21 रन, अक्षय कुमार ने 19 रन बनाए। एसीए रेड के आदर्श सिन्हा और शैल्य आदित्या ने 2-2 विकेट, आकाश आनन्द ने 1 विकेट लिये।
मैच के अंपायर जयलाल मूर्मू और गौरव कुमार थे। स्कोरिंग पंकज ने किया। इस अवसर ओम प्रकाश जायसवाल, नितेश कुमार झा, अनामी शंकर, विवेक प्रकाश, अमित सेनगुप्ता, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार मौजूद थे। कल का मैच एफसीए ब्लू और केएमसीसी बी के बीच होगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)