अररिया, 28 दिसंबर। अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कांसम ट्रॉफी) के तहत खेले गए मुकाबले में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए ने प्रशांत क्रिकेट क्लब को 110 रनों से एकतरफा पराजित किया। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए निसार अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पंकज शाह का दमदार शतक
मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 30 ओवर के मैच में 29.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 235 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पंकज शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 72 गेंदों में 100 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा आदित्य राज ने 41 रन और जाइलाल मुर्मू ने 24 रनों का उपयोगी योगदान दिया। प्रशांत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में फहद सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 30 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि सरोज कुमार को 2 विकेट मिले।
निसार अहमद की घातक गेंदबाजी
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब की टीम इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए की सटीक और धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 21.4 ओवरों में 125 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से एम.डी. नासिर ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं फहद ने 18 और मुजाहिद ने 19 रनों का योगदान दिया।
इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के गेंदबाज निसार अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.4 ओवरों में 30 रन देकर 6 विकेट चटकाए। रविशंकर दास ने 2 विकेट लिए, जबकि आदित्य पांडेय को 1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए : 235/10 (29.3 ओवर)
प्रशांत क्रिकेट क्लब : 125/10 (21.4 ओवर)
परिणाम : इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए 110 रनों से विजयी
मैन ऑफ द मैच : निसार अहमद
मैच में अंपायर की भूमिका गोपाल एवं सुमित आनंद ने निभाई, जबकि अमन राज स्कोरर रहे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, अश्वनी कुमार सहित ग्राउंड्समैन राजेश कुमार समेत कई खेलप्रेमी मौजूद थे।