पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हाल में रविवार को संपन्न हुई चौथी राष्ट्रीय इंडोर रोइंग सीनियर, जूनियर व सब जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में सर्विसेज, मध्य प्रदेश और ओड़िशा चंैपियन बने।
रोइंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के विजेताओं को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने पुरस्कृत किये। सभी का स्वागत आयोजन सचिव मो. मुख्तार खान ने व धन्यवाद क्रीड़ा भारती बिहार के कोषाध्यक्ष रवि रंजन ने किया। आयोजन अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
मौके पर मुकेश, मो. नासिर, सरफराज, मनीष सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन संघ के कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं भारती नंदन ने किया।
सीनियर
विजेता-सर्विसेज,
उपविजेता-ओड़िशा
जूनियर
विजेता-ओड़िशा
उपविजेता-पश्चिम बंगाल
सब जूनियर
विजेता-मध्यप्रदेश
उपविजेता-ओड़िशा