नई दिल्ली, 1 जून। भारत ने अर्जेंटीना के रोसारियो में चल रहे चार देशों के जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में अपना पांचवां मुकाबला जीत लिया। मुकाबला शूटआउट में भारत ने उरुग्वे को हराया।
पहले निर्धारित समय में यह मैच 2-2 ड्रा रहा। उप-कप्तान हिना (दसवें मिनट) और लालरिनपुई (रीतिकालीन 24वें मिनट) ने समझदारी से गोल किए। गीता, कनिका और लालथंतलुगी ने शूटआउट में अपने अवसर भुनाए और भारत की जीत तय कर दी। आक्रामक शुरुआत के साथ भारत ने दबाव बनाया। हिना ने जल्दी ही खाता खोल दिया। लालरिनपुई का गोल मध्यांतर तक भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन उरुग्वे ने आखिरी क्वार्टर में जबरदस्त वापसी की। तीन मिनट में दो गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। इनेस डी पोसादास (54वें मिनट) और मिलाग्रोस सेगल (57वें मिनट) ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया।
शूटआउट में भारत ने अपने आत्मविश्वास को दिखाया। गीता, कनिका और लालथंतलुगी ने क्रमशः तीन गोल किए। उरुग्वे को केवल एक गोल का मौका मिला। अब भारत रविवार यानी सोमवार को मेजबान अर्जेंटीना के सामने होगा।

