भभुआ (कैमूर), 17 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित और द मॉडर्न स्कूल से प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति कैमूर जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग का मुकाबला स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया। इस मैच में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैमूर क्रिकेट एकेडमी की टीम रुद्रप्रताप सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 96 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रदीप ने 25 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि भव्या पाराशर और पुनीत तिवारी ने 14-14 रन का योगदान दिया। भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की तरफ से रुद्रप्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, वहीं सचिन को 2 विकेट और अंकुश को 1 विकेट मिला।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओम यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 35 रन की संयमित पारी खेली, सूर्यदेव ने 22 गेंदों में तेजतर्रार 35 रन बनाए, जबकि पियुष 13 रन बनाकर नाबाद रहे। कैमूर क्रिकेट एकेडमी की ओर से सत्यम और विकास ने 1–1 विकेट प्राप्त किया।
मैच के बाद रुद्रप्रताप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ओम यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सचिन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जिला टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव ने प्रदान किया।
मैच शुरू होने से पहले जिला के पूर्व अंपायर एडवोकेट अजय कुमार सिन्हा उर्फ लल्लू जी के असामयिक निधन पर संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों द्वारा कुछ क्षण का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अब रविवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में विनर क्रिकेट क्लब और कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच अगला मुकाबला खेला जाएगा।