वडोदरा में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली और शुभमन गिल की अहम अर्धशतकीय पारियों ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई, हालांकि अंत में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया।
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 301 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी की रीढ़ विराट कोहली और शुभमन गिल की 118 रनों की साझेदारी रही। कोहली बेहतरीन लय में नजर आए और 93 रन बनाकर शतक से चूक गए, जबकि गिल ने 56 रनों की संयमित पारी खेली। दोनों के आउट होने तक भारत जीत की ओर मजबूती से बढ़ रहा था।
मैच का रुख उस समय बदला जब काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंदों के भीतर विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया। इससे एक समय आसान दिख रही जीत अचानक भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई।
भारत को अंतिम चरण में 53 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर निचले क्रम के बल्लेबाज़ मौजूद थे। हर्षित राणा ने दबाव में 23 गेंदों पर 29 रनों की साहसिक पारी खेली, जबकि चोट से जूझ रहे वॉशिंगटन सुंदर ने संयम दिखाया। अंत में केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क की गेंदों पर 4, 4 और 6 जड़कर छह गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड की ओर से डैरिल मिचेल ने 84, हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉनवे ने 56 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में काइल जैमीसन ने चार विकेट झटके।
मैच परिणाम:
भारत 306/6, न्यूजीलैंड 300/8
भारत ने 4 विकेट से मुकाबला जीता