26 C
Patna
Thursday, November 14, 2024

India Open Badminton: विश्व विजेता को मात दे लक्ष्य सेन बने चैंपियन

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन लोह कीन यीव को फाइनल में हराकर इंडिया ओपन-2022 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य ने यह मैच 24-22, 21-17 से जीता।

लक्ष्य यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1981 में प्रकाश पादुकोण और फिर 2015 में किदांबी श्रीकांत ने पहला सुपर 500 चैंपियनशिप खिताब जीता था। लक्ष्य ने पिछले साल ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चमक बिखेरी थी। अब उन्होंने अपनी झोली मे यह खिताब डाला।

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

लक्ष्य से पहले भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ीदारों ने एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट सीरीज के तहत खेले गए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले न सिर्फ खिताब जीता बल्कि अपने से ऊंची रैंक वाले खिलाड़ियों को भारी दबाव में डाल दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीयों ने दूसरे गेम में पांच गेम अंक बचाए और शीर्ष वरीयता प्राप्त हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना दूसरा सुपर 500 खिताब जीता।

थाईलैंड की खिलाड़ी ने जीता महिला एकल खिताब


इससे पहले, थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान ने हमवतन सुपनिदा कटेथोंग को 22-20, 19-21, 21-13 से हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। थाईलैंड की बेन्यापा और नुंतकर्ण एमसार्ड ने रूस की अनास्तासिया अक्चुरिना और ओल्गा मोरोजोवा को 21-13, 21-15 से हराकर महिला युगल खिताब जीता, जबकि ही योंग काई टेरी और टैन वेई हान की सिंगापुर की पति-पत्नी की जोड़ी ने मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त चेन टैंग जी और पेक येन को मिश्रित युगल के फाइनल में वेई 21-15, 21-18 से हराया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights