रायपुर। इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा (108 नाबाद) के शानदार शतक की बदौलत फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रन से हरा कर लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीत लिया है।
इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारतीय दिग्गजों की टीम के लिये नमन ओझा ने 71 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली।
श्रीलंकाई टीम के लिये ईशान जयरत्ने ने चार चौकों और चार छक्कों के साथ 22 गेंदों पर 51 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
इंडिया लीजेंड्स ने 2021 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का पहला सीज़न जीतने के लिये भी श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल में हराया था। मैन ऑफ द मैच नमन ओझा को जबकि मैन ऑफ द सीरीज तिलकरत्ने दिलशन (192 रन, पांच विकेट) को चुना गया।