जमुई। सोमवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सिंधु ट्रेडर्स गो गैस एजेंसी व जिला क्रिकेट लीग के तहत भारत क्रिकेट क्लब जमुई व यंग ब्वॉयज क्लब झाझा के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने यंग ब्वॉयज क्लब झाझा को एक रन से हराकर मैच को जीत लिया।
आज सुबह टॉस भारत क्रिकेट क्लब ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलहम के 34 रनों और विकास के 33 रनों की बदौलत भारत क्रिकेट क्लब ने 38.5 ओवर में 180 रन बनाया। नीतीश, प्रिंस, विपिन ने क्रमश: 2-2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने संभल कर खेलना शुरू किया ओर धीरे-धीरे रन बनाना शुरू किया। 39.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धनंजय ने तीन विकेट, मयंक मेहता एवं इलहम और विकास के 2-2 विकेट लेकर टीम को अंतिम समय में जीत दिला दी। आज के मैच में अंपायर धरमराज व सोनु कुमार थे जबकि स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया।