भारत ने सूर्यकुमार यादव ( नाबाद 111 रन) के विस्फोटक शतक और दीपक हुड्डा (10/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में रविवार को 65 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत के लिये सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 111 रन बनाये। इस साल इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ शतक जड़ चुके सूर्यकुमार इस सैकड़े की मदद रोहित शर्मा (2018) के बाद एक साल में दो शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड कभी भी आवश्यक रनगति हासिल नहीं कर सकी। कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी टीम के लिये सर्वाधिक 61 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 52 गेंदें खेलीं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और पूरी टीम 126 रन के स्कोर पर सिमट गयी।
पहला मैच बारिश में धूलने के बाद भारत ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच नेपियर में मंगलवार को खेला जायेगा।