रांची। रांची के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, में चल रही युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन में शनिवार को सातवें दिन खेले गए मैच में मुरथल मैग्नेट्स,हम्पी हीरोज,काजीरंगा रहिनोस,पंचाला प्राइड और विजयनगर वीर्स की टीमों ने जीत हासिल की।
सातवां दिन
17/09/2022
मैच नंबर 31
मुरथल मैग्नेट्स बनाम सिंध सोनिक्स
दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के मुरथल मैग्नेट्स ने झारखण्ड के सिंध सोनिक्स को शिकस्त दिया
फाइनल स्कोर: मुरथल मैग्नेट्स – 52 सिंध सोनिक्स – 34
बेस्ट रेडर – मनदीप कुमार (मुरथल मैग्नेट्स) 19 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – सचिन साहू (मुरथल मैग्नेट्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अजय कुमार (मुरथल मैग्नेट्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड तेज नारायण, जूरी लीड युवा कबड्डी सीरीज एवं विकास कुमार गौतम, सी. इ. ओ. युवा कबड्डी सीरीज के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 32
हम्पी हीरोज बनाम तडोबा टाइगर्स
दिन के दूसरे मुक़ाबले में हरियाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तराखंड के तडोबा टाइगर्स को हराया
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 77 तडोबा टाइगर्स – 34
बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 25 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – बिट्टू बलदेव (हम्पी हीरोज) 6 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – प्रदीप पन्नू (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड राखी रानी गुप्ता, मैनेजर पर्सनेल, जे. एस. एस. पि. एस. एवं अजय मुकुल टोपो, मैनेजर स्पोर्ट्स, जे. एस. एस. पि. एस. के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 33
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम अरावली ऐरोस
युवा कबड्डी सीरीज का पहला ड्रा मुक़ाबला हरियाणा के काजीरंगा रहिनोस और राजस्थान के अरावली ऐरोस के बिच खेला गया
दिन का तीसरा मुकबला रहा अत्यंत ही रोमांचक
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 49 अरावली ऐरोस – 49
बेस्ट रेडर – अर्जुन चौधरी (अरावली ऐरोस) 15 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – चेतन कुमार (अरावली ऐरोस) 11 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – प्रवीण धनकर (काज़ीरंगा रहिनोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री संजय मिश्रा, अध्यक्ष, रांची प्रेस क्लब, संपादक प्रभात खबर के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 34
पंचाला प्राइड बनाम पेरियार पैंथर्स
दिन के चौथे मुक़ाबले में हरियाणा के पंचाला प्राइड ने बिहार के पेरियार पैंथर्स को शिकस्त दी
फाइनल स्कोर: पंचाला प्राइड – 48 पेरियार पैंथर्स – 34
बेस्ट रेडर – प्रिंस राज (पंचाला प्राइड) 12 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – निशांत कुमार (पंचाला प्राइड) 4 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अरमान (पंचाला प्राइड)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री के. के सिंह सयुंक्त सचिव, रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 35
विजयनगर वीर्स बनाम मराठा मार्वल्स
दिन का पांचवां मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा मेजबान झारखण्ड के सिंध सोनिक्स ने उत्तराखंड के ताडोबा टाइगर्स को आखरी रेड में हराया
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 28 मराठा मार्वल्स – 27
बेस्ट रेडर – निखिल (मराठा मार्वल्स) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रवि भाटी (विजयनगर वीर्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अर्जुन सिरोही (विजयनगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड चंचल भटाचार्य, अध्यक्ष, झारखण्ड वुशु फेडरेशन, एवं दिवाकर सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज, प्रभात खबर, के द्वारा वितरित किया गया