वैशाली, 27 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दिन के दोनों मैचों में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला, जहां बिहार क्रिकेट अकादमी ने बड़ी जीत दर्ज की, वहीं चैंपियन क्रिकेट अकादमी ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया।
बिदुपुर में खेले गए पहले मैच में बिहार क्रिकेट अकादमी और प्रेसिडेंट इलेवन आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार क्रिकेट अकादमी को सलामी बल्लेबाज आदित्य आनंद और तेजस्वी चौहान ने शानदार शुरुआत दिलाई। आदित्य आनंद ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 72 रनों की पारी खेली, जबकि तेजस्वी चौहान ने 67 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मध्यक्रम में अश्वनी ने 33 रनों का योगदान दिया, हालांकि अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके। बिहार क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए।
प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी में आर्यन और धर्मपाल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि आदित्य शाह और अभिषेक को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेसिडेंट इलेवन की शुरुआत साधारण रही। सलामी बल्लेबाज निखिल केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि हिमांशु ने 52 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। मध्यक्रम में अभय ने 14 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 122 रन पर सिमट गई।
गेंदबाजी में बिहार क्रिकेट अकादमी के आदित्य आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। मयंक शर्मा, अंशु और अंकित ने भी दो-दो विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आदित्य आनंद को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला क्रिकेट अकादमी ऑफ राज इलेवन के मैदान पर खेला गया, जहां चैंपियन क्रिकेट अकादमी और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आदर्श और दक्ष क्रमशः 6 और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में यशराज ने 40 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, जबकि सूरज ने 22 और निशांत ने 18 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद पूरी टीम 29 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई।
चैंपियन क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में उज्जवल प्रकाश ने तीन विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। नवनीत को दो विकेट मिले, जबकि शांतनु, धीरज और गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किया। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियन क्रिकेट अकादमी की टीम ने बेहद आसान अंदाज में जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज गौतम ने 47 रन बनाए, जबकि नवनीत ने 36 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में अमन ने नाबाद 47 रन बनाए और दिव्यांशु ने उनका अच्छा साथ निभाया। टीम ने 20 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 152 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए चैंपियन क्रिकेट अकादमी के नवनीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वैशाली जिला क्रिकेट लीग में इन मुकाबलों ने यह साफ कर दिया है कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और आने वाले मैचों में दर्शकों को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।