पटना। बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 37वीं सबजूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रही रही इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बिहार ने उत्तरप्रदेश को 27-15 से पराजित किया। बिहार की ओर से अमन ने 6, रौशन ने 6,दीपक ने 5,सचिन ने 3,आदित्य ने 3,मुकेश ने 2 और धर्मेंद्र ने 2 अंक हासिल किये। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला मध्यप्रदेश से होगा।