भभुआ/मोहनियां, 31 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में खेले गए दो मुकाबलों में ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब ने बेहद रोमांचक मैच में विजन क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से पराजित किया, जबकि स्टार क्रिकेट क्लब ने भारतीय दीव क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से मात दी।
फाइटर ने अंतिम गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए मुकाबले में विजन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन बनाए। सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि विकास (42), अंश राज (22), प्रिंस (16) और अनमोल (14) ने उपयोगी योगदान दिया। ट्रॉफी फाइटर की ओर से अफजल बिहारी, सानू कुमार और प्रियांशु ने 1-1 विकेट लिए, जबकि शेष पांच बल्लेबाज रन आउट हुए।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब की टीम ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नितिन कुमार ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 68 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक (40), रोहित कुमार (28) और कुमार रोहित (11) ने अहम पारियां खेलीं। विजन की ओर से शाहिद अख्तर ने 2 विकेट लिए, जबकि अभिनंदन, सिद्धार्थ, विकास और अनमोल को 1-1 सफलता मिली। शानदार बल्लेबाजी के लिए नितिन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला के पूर्व खिलाड़ी रवि सिंह ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद और आर्यन पटेल, जबकि स्कोरिंग सौरव कुमार ने की। इस अवसर पर संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, वरीय खिलाड़ी वसीम अली सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
स्टार क्रिकेट क्लब की एकतरफा जीत
महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में लीग का बीसवां मैच स्टार क्रिकेट क्लब, देवहलिया और भारतीय दीव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। सूर्या (36), विवेक कुमार (32), देवेंद्र कुमार (28), विशाल यादव (19) और आदर्श व अनूप (14-14) ने रन बनाए। स्टार की ओर से कार्तिक सिंघानिया, मो. तैफ अली, दानिश अंसारी और तेजस मिश्रा ने 2-2 विकेट चटकाए।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 19.4 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। सत्यम कुमार (65) और दिपांशु (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं लाली आर्यन (नाबाद 29) और अमन यादव (नाबाद 22) ने जीत को आसान बनाया। भारतीय दीव की ओर से हर्ष सिंह और देवेंद्र कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
स्टार क्रिकेट क्लब के सत्यम कुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के क्लब प्रतिनिधि विशेष श्रीवास्तव ने प्रदान की।
मैच में अंपायरिंग अमन कुमार और शेषनाथ मौर्या, जबकि स्कोरिंग विजय सिंह ने की। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, टूर्नामेंट कमिटी सदस्य रविशंकर वर्मा, पूर्व खिलाड़ी मेराज आलम सहित कई खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे।