पटना। राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उस्ताद (पांच विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. ( बीएसपीएचसीएल, BSPHCL) की टीम बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (Bihar Corporate T20 Cricket League) के फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को खेले गए मैच में BSPHCL ने बासा को 8 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के राजेश कुमार सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नीलिमा चौधरी (डायरेक्टर जीपीएफ) ने प्रदान किया।
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस बासा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये।

बासा की ओर से अनमोल प्रकाश ने 4,मृनायक दास ने 5, एचएच सिंह ने 57,मनोज कुमार ने 3, निांत कुमार ने 2, मनोज कुमार ने 3, मुकुल पंकज मणि ने 5,अभिषेक ने 8, गौरव कुमार ने 2, नवीन कुमार सिंह ने 4 रन बनाये।
BSPHCL की ओर से विष्णु शंकर ने 3 रन देकर 1, अंकेश सिंह ने 20 रन देकर 2,सुनील कुमार सिंह ने 17 रन देकर 1, राजेश कुमार सिन्हा ने 12 रन देकर 5 और निखिलेश रंजन ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में BSPHCL ने संजय कुमार सिन्हा पिंटू के नाबाद 48 रन की मदद से 14.2 ओवर में दो विकेट पर 100रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल का टिकट कटा लिया। जीतेंद्र ने 2, राजेश कुमार सिन्हा ने 12, रवि कुमार ने नाबाद 22 रन बनाये। बासा की ओर से अभिषेक ने 14 रन देकर 1, मुकुल पंकज मणि ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




