बिहारशरीफ, 2 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में शुरू रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के पूल सी के अंतर्गत वैशाली व औरंगाबाद के बीच नालंदा जिला के एकंगरडिह में मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन औरंगाबाद की टीम 47.3 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट हो गई। वैशाली ने पहले दिन की खेल समाप्ति के समय 40 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बना लिये हैं।

इस मुकाबले में औरंगाबाद की ओर से हर्ष गिरि ने 53 और नीतीश सुचित कुमार ने 67 रन की पारी खेली। इसके अलावा औरंगाबाद के अंकुश अग्रवाल ने 5 विकेट चटका वैशाली को बड़ा स्कोर करने पर ब्रेक लगाया। वैशाली की ओर से अंकित कुमार ने 52 रन की पारी खेली।
इस मैच में औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। औरंगबाद का ऊपरी क्रम पूरी तरह फेल रहा। 6 रन पर चार विकेट फिर 47 रन पर पांच विकेट गिर गए। हर्ष गिरि और नीतीश सुचित कुमार ने खुंटा गाड़ कर औरंगाबाद को सम्मानजनक स्कोर 198 रन तक पहुंचाया। थोड़ा योगदान सोनल सिंह राजपूत का भी रहा। हर्ष गिरि ने 75 गेंदों में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 53,नीतीश सुचित कुमार ने 100 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से 67 रन बनाये। सोनल सिंह राजपूत ने नाबाद 24 रन की पारी खेली।

वैशाली की ओर से कुमार उत्सव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4, नीतीश ने 29 रन देकर 3 और अभिषेक आनंद ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
वैशाली की पारी में औरंगाबाद का उल्टा हुआ। इसकी सलामी जोड़ी को छोड़ बाकी फेल रहे। थोड़ा योगदान आदर्श कुमार का रहा। पहला विकेट 55 रन के योग पर नंद किशोर के रूप में गिरा। उन्होंने 26 रन बनाये। इसके बाद विकेटों का पतझड़ हुआ और इस बीच अंकित कुमार ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 52 रन की पारी खेली। आदर्श कुमार ने 16 रन बनाये। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय अनिकेत 9 और नीतीश 7 रन बना कर खेल रहे थे और वैशाली की टीम अभी 71 रन पीछे है।
औरंगाबाद की ओर से अंकुश कुमार अग्रवाल ने 31 रन देकर 5, नीतीश सिद्धेश्वर कुमार ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन, अर्जुन कुमार 31, हर्ष गिरि 53, नीतीश सुचित कुमार 67, सोनल सिंह राजपूत नाबाद 24, अतिरिक्त 13, नीतीश 3/29, अभिषेक आनंद 2/25,हर्षवर्धन 1/56, कुमार उत्सव 4/32
वैशाली : 40 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन, अंकित 52, नंद किशोर 26, आदर्श कुमार 16,विशाल 1/21, नीतीश 2/19, अंकुश 5/31
रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग का ग्रुप बंटवारा
पूल ए : बेगूसराय, जमुई, रेस्ट ऑफ मगध जोन, रेस्ट ऑफ मिथिला जोन।
पूल बी : नालंदा, दरभंगा, रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ अंगिका जोन
पूल सी : वैशाली, औरंगाबाद, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन, रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन।
पूल डी : गोपालगंज, पूर्णिया, रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन, रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन।