रांची। कोरोना वायरस से बचने के लिए हुए लॉकडाउन में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा चल रहे ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के छठे दिन अर्जुन अवार्डी स्टार कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किये और खिलाड़ियों से लेकर प्रशिक्षकों को कुछ टिप्स दिये।
इस ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में टेक्निकल ऑफिसियल, प्रशिक्षक व सीनियर कबड्डी खिलाड़ी शामिल हुए। बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने सभी तकनीकी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। तेलंगाना राज्य कबड्डी संघ के सचिव के जगदीश्वर यादव ने कबड्डी की नई तकनीक व नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी में सभी तकनीकी पदाधिकारी/ प्रशिक्षक एवं सीनियर खिलाड़ी अपने घर में ही रहके अपना प्रैक्टिस/अपना फिटनेस बरकरार रखें। मैं आप से अनुरोध करता हूं कि आप सबों एवं आपके पूरा परिवार घर से बाहर ना जाए।
अजय ठाकुर ने तकनीकी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा अपना भविष्य कबड्डी में सुनिश्चित कर सकते हैं। आने वाले समय में कबड्डी बहुत बड़े पैमाने पर विकसित होने वाला है खेल होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आप अनुशासन को कभी नहीं तोड़ें। अपने सीनियर एवं गुरुजनों को सम्मान दें और उनके पदचिह्नों पर चलने का भरपूर प्रयास करें। अजय ठाकुर ने कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के इस प्रयास के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में भारत एवं अन्य देशों के युवा खिलाड़ी बढचढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए एक नई प्रकार का गुण अजय ठाकुर से सीखने को मिला।
कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि अजय ठाकुर से हम सबों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्रा, प्रवीण सिंह, मदन कुमार राय, सलिल कुमार, टी. नारायण आदि लोगों ने हिस्सा लिया। बुधवार को जगदीश कुंबले (एशियन गोल्ड मेडलिस्ट) रूबरू होंगे। इसकी जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने दी।