पटना। अभी चार दिन ही हुए हैं कि मोइनुल हक स्टेडियम की सूरत बदली-बदली सी दिख रही है। कोरोना काल के पहले से बंद पड़े मोइनुल हक स्टेडियम के अंदर बड़े-बड़े घास उग आये थे पर अब जा कर देखिए बहुत कुछ बदला-बदला सा दिखेगा। यह सब हुआ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त पिच क्यूरेटर देवी शंकर और उनके नेतृत्व में काम कर रहे ग्राउंड स्टाफों मंटू कुमार, राजीव नंदन, हिमांशु कुमार, शुभम कुमार और अविनाश कुमार की मेहनत की बदौलत। ये सब दिन-रात एक कर ग्रास कैटिंग के काम में जुटे हैं।











इन सभी कामों को लेकर समय का इंतजार नहीं करते हैं। सुबह उठना है और काम पर लग जाना है। रात में भी ये आराम से नहीं बैठते हैं। देर शाम तक इनका काम चलता रहता है और रात में अगले दिन की प्लानिंग बनती है कि क्या-क्या कल होना है। इन सबों के दिल में यही बात है कि बेहतर काम करेंगे और बेहतर ग्राउंड का निर्माण करेंगे तो शाबाशी मिलेगी। साथ ही हमारे संगठन, बिहार क्रिकेट जगत और राज्य का नाम रौशन होगा। हालांकि अपने कामों को लेकर या मैदान सबंधी अन्य बातों के सवाल पर पिच क्यूरेटर से लेकर कोई भी ग्राउंड स्टॉफ कुछ नहीं बोलते हैं। उनका सीधा कहना होता है कि हम नियमों से बंधे हैं। सारी जानकारी आपको संगठन से ही मिलेगी। यही टीम पिछले साल भी इस ग्राउंड की देखभाल की थी और पिच का निर्माण कराया था। इस पिच पर पिछले साल बीसीसीआई के रणजी मैच से लेकर कई अन्य मुकाबले खेले गए थे।