आप खिलाड़ी हैं या आम आदमी। अगर आप फिटनेस को लेकर हैं परेशान। तो चिंता न करें आनंद फिटनेस स्टूडियो है ना। जी हां। पटना के बाजार समिति में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खुला है बिहार का पहला एथलीट ट्रेनिंग सेंटर। नाम है आनंद फिटनेस स्टूडियो। इस फिटनेस स्टूडियो के फाउंडर हैं पूर्व क्रिकेटर सह बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम के रह चुके स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच अभिषेक आनंद।
अपने इस स्टूडियो के बारे में अभिषेक आनंद ने बताया कि यहां क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी समेत हर खेलों के खिलाड़ियों को फिटनेस ट्रेनिंग, इंजुरी रिहैब, पेन रिलीफ और Sports स्पेसिफिक ट्रेनिंग कराया जाता है।
वे कहते हैं कि खेल ही नहीं हर व्यक्ति को अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप फिट रहेंगे तभी जिंदगी के हर क्षेत्र में हिट होंगे।
अभिषेक आनंद बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने मोटापे को लेकर परेशान हैं वे मेरे पास आयें उनकी समस्या दूर होगी। साथ ही यहां योगा की भी ट्रेनिंग दी जाती है। बिहार के जो भी एथलीट फिटनेस और अपने खेल में परफॉरमेंस को इंप्रूव करना चाहता है। वो दिए हुए Gmail anandfitnessstudio121@gmail.com या contect no- 9113379053 पर संपर्क करें। Inta- id – aanandfitnessstudio