Thursday, September 4, 2025
Home Latest आईसीसी वनडे रैकिंग : गिल और रोहित शीर्ष पर कायम

आईसीसी वनडे रैकिंग : गिल और रोहित शीर्ष पर कायम

विराट कोहली चौथे स्थान पर

by Khel Dhaba
0 comment

दुबई, 27 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। गिल 784 अंकों के साथ पहले और रोहित 756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म 739 अंकों के साथ तीसरे और भारत के दिग्गज विराट कोहली 736 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिला रैंकिंग में फायदा

हाल ही में मैके में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर बनाया। ट्रेविस हेड (142 रन) एक पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंचे।

मिचेल मार्श (100 रन) चार पायदान की छलांग के साथ 44वें नंबर पर। कैमरन ग्रीन (नाबाद 118 रन) 40 स्थान ऊपर चढ़कर 78वें नंबर पर।
इसके अलावा, जोश इंगलिस भी 23 पायदान ऊपर उठकर 64वें स्थान पर पहुंच गए।

गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर हुआ है। श्रीलंका के महेश तीक्षणा (671 अंक) और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी सात विकेट लेकर 6 पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट नौ पायदान चढ़कर 48वें और नाथन एलिस 21 पायदान ऊपर जाकर 65वें नंबर पर पहुंचे।

भारतीय गेंदबाजों की स्थिति

भारतीय गेंदबाज भी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।
कुलदीप यादव (650 अंक) तीसरे स्थान पर।
रविंद्र जडेजा (616 अंक) नौवें स्थान पर।
रोहित और कोहली का वनडे सफर जारी

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights