पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ ने हमें जो काम सौंपा है मैं उस काम को बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं और हमें उम्मीद है कि हमारे काम से पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी समेत खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी भी खुश होंगे। ये बातें खेलढाबा से विशेष बातचीत में पटना जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेवारियों के प्रति ईमानदारी पूर्वक काम कर रहा हूं। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग और पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग पूर्व घोषित समय पर शुरू हो गया।
पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खेल रहे टीमों के प्लेयरों को खेलने का बेहतरीन माहौल मिल रहा है। सारे मैच टर्फ विकेट पर खेले जा रहे थे। जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भी बेहतर तरीके से चल रहा था।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद लीग बंद कर दिया गया। संघ द्वारा जिला प्रशासन के पास मैच कराने की अनुमति देने के लिए आवेदन दिया जा चुका है। आदेश मिलते ही एक बार फिर से लीग उसी तेवर के साथ शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि न केवल लीग मैचों पर संघ का ध्यान है बल्कि खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग समेत उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच मिले इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। टूर्नामेंट कमेटी इसकी रुपरेखा तैयार कर रही है और उसे संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पास भेजा जायेगा।
संघ के गोल्डन जुबली के अवसर पर मैचों के आयोजन किये जा सकते हैं। इसकी भी रुपरेखा टूर्नामेंट कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि संघ के पदाधिकारियों ने जो भी जिम्मेवारी दी है उस पर खरा उतरने का मैं पूरा प्रयास करुंगा।