सीवान। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सीवान जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में हुसैनगंज क्रिकेट क्लब ने प्रांजल क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से पराजित किया।
स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रांजल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 30 ओवर में 9 विकेट पे 164 रन बनाया। प्रांजल की तरफ से सर्वाधिक 83 रन श्यामबाबू ने बनाया। हुसैनगंज के अमरेश और रिजु ने 3-3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी हुसैनगंज की टीम 21 ओवर में 5 विकेट पे 166 रन बना कर मैच जीत लिया। हुसैनगंज की तरफ से अमरेश ने 62 और आदित्या दिवेदी 60 रन बनाए। प्रांजल स्पोर्ट्स एकेडमी के अवनीश ने 2 विकेट लिया। सचिव नंदन कुमार सिंह ने बताया कि कल का मैच सनशाइन क्रिकेट क्लब बनाम बसंतपुर क्रिकेट क्लब स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा।