रांची। शहर के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन में मंगलवार को हम्पी हीरोज,पेरियार पैंथर्स,अरावली ऐरोस,मुरथल मैग्नेट्स और काज़ीरंगा रहिनोस ने अपने-अपने मैच जीते।
चौथा दिन
13 /09/2022
मैच नंबर 16
हम्पी हीरोज बनाम मराठा मार्वल्स
दिन के पहले मुक़ाबले में हम्पी हीरोज ने बाजी मारी
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 39 मराठा मार्वल्स – 24
बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 15 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – जतिन वत्स (हम्पी हीरोज) 4 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – कृष्ण (मराठा मार्वल्स
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड श्री गोपाल सिंह के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 17
सिंध सोनिक्स बनाम पेरियार पैंथर्स
दिन के दूसरे मुक़ाबले में पेरियार पैंथर्स ने बाजी मारी
फाइनल स्कोर: सिंध सोनिक्स – 39 पेरियार पैंथर्स – 58
बेस्ट रेडर – अक्षित धूल (पेरियार पैंथर्स) 20 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – संदीप सैनी (पेरियार पैंथर्स) 7 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – सुमित (पेरियार पैंथर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड निशांत केतु के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 18
अरावली ऐरोस – 54 बनाम तडोबा टाइगर्स – 48
दिन के तीसरे मुक़ाबले में अरावली ऐरोस ने बाजी मारी
फाइनल स्कोर: अरावली ऐरोस – तडोबा टाइगर्स –
बेस्ट रेडर – अर्जुन राठी (तडोबा टाइगर्स) 23 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – पंकज शर्मा (तडोबा टाइगर्स) 6 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अर्जुन यादव (अरावली ऐरोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड प्रकाश कुमार मंडल, अध्यक्ष, रांची सिटी बॉक्सिंग क्लब, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 19
पंचाला प्राइड बनाम मुरथल मैग्नेट्स
दिन के चौथे मुक़ाबले में मुरथल मैग्नेट्स ने बाजी मारी
फाइनल स्कोर: पंचाला प्राइड – 51 मुरथल मैग्नेट्स – 43
बेस्ट रेडर – उमेश (मुरथल मैग्नेट्स) 15 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – संजय (मुरथल मैग्नेट्स) 7 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अंकित सिंह (पंचाला प्राइड)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री अब्दुल मतीन सेकंड ऑफिसर, एन. सी. सी, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर 20
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम विजय नगर वीर्स
दिन के पांचवे मुक़ाबले में काज़ीरंगा रहिनोस ने बाजी मारी
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 35 विजय नगर वीर्स – 29
बेस्ट रेडर – सागर मल्लिक (काज़ीरंगा रहिनोस) 8 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस) 9 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – शिवम् तोमर (विजय नगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री बिपिन कुमार सिंह, अध्यक्ष, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड एवं, श्री शंकर पाल, स्टेडियम इंचार्ज, के द्वारा वितरित किया गया