35 C
Patna
Sunday, June 2, 2024

हंपी हीरोज युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के फाइनल में

रांची। हंपी हीरोज ने युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हंपी हीरोज ने मुर्थल मैग्नेटस को पराजित कर फाइनल का टिकट पाया।
इकतीसवाँ दिन
16 /10/2022

मैच नंबर – 116
हम्पी हीरोज़ बनाम मुरथल मैगनेट्स
सम्मिट राउंड के पहले दिन के पहले क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में चैलेंजर राउंड के पहले और दूसरे नंबर पर आनेवाली दो टीमों की हुई भिंडत। हरियाणा के हम्पी हीरोज ने मुरथल मैगनेट्स को हराकर सीधा युवा कबड्डी सीरीज के इस मॉनसून एडिशन के फाइनल में किया प्रवेश |
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 46 मुरथल मैगनेट्स – 21

बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 14 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – मोहित दहिया (हम्पी हीरोज) 04 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – जतिन वत्स (हम्पी हीरोज)

तीनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री सुदेश कुमार महतो, माननीय विधायक एवं भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री, झारखण्ड के द्वारा वितरित किया गया

मैच नंबर – 117
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम अरावल्ली एरोज
सम्मिट राउंड के पहले दिन के दूसरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में राजस्थान के अरावल्ली एरोज ने हरयाणा के काज़ीरंगा रहिनोस को हराया।
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 31 अरावल्ली एरोज – 39

बेस्ट रेडर – सागर मलिक (काज़ीरंगा रहिनोस) 11 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – लोकेश घोसलिया (अरावल्ली एरोज) 06 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – विशाल चौधरी (अरावल्ली एरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया

बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री शिवशंकर सिंह, अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, झारखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन, श्री राजीव कुमार, सचिव झारखण्ड क्रीड़ा भारती, श्री चंद्रशेखर, सचिव जमशेदपुर क्रीड़ा भारती एवं संयुक्त सचिव, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के द्वारा वितरित किया गया

मैच नंबर – 117
विजयनगर वीर्स बनाम पेरियार पैंथर्स
सम्मिट राउंड के पहले दिन का तीसरा मुक़ाबला, जो की चैलेंजर राउंड में पांचवे और छटवे नंबर पर रही टीमों के बीच का एक रोमांचक एलिमिनेटर मैच था, और उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स ने अंतिम कुछ क्षणों में हरयाणा के पेरियार पैंथर्स को हराया। पेरियार पैंथर्स जो की पिछले सीजन की रनर-अप टीम रह चुकी है, उनका इस सीजन का दावा यही खत्म होता है
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 33 पेरियार पैंथर्स – 31

बेस्ट रेडर – विशाल चौधरी (विजयनगर वीर्स) 11 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रवि भाटी (विजयनगर वीर्स) 05 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – विशाल चौधरी (विजयनगर वीर्स)

तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया| बेस्ट टेक्निकल ऑफिशल का अवॉर्ड श्री अमर वर्मा जी को दिया गया

बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री उदय साहू, सचिव, झारखण्ड सेपक टकराव, श्री सुरेश्वरी महतो,संचालक सेक्रेड मिशन हाई स्कूल, पिस्का नगरी , श्रीमति बबिता कुमारी, अध्यापक्ष, सेक्रेड मिशन हाई स्कूल, पिस्का नगरी के द्वारा वितरित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights