पटना, 23 मार्च। खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2025 में भाग लेने वाली बिहार बालक व बालिका खो-खो टीम के गठन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देखरेख में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 23 मार्च यानी रविवार को स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों अपार भीड़ उमड़ी।
इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने नारियल फोड़ पूजा अर्चना कर की। खिलाड़ियों की अपार भीड़ देख कर रवींद्र शंकरण भी आश्चर्यचकित हुए और कहा कि इस खेल को बढ़ाने में सरकार और प्रयास करेगी।
उद्घाटन मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी समेत कई तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने किया।
यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 1700 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो कोर्ट पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया।
उन्होंने कहा कि इस सेलेक्शन ट्रायल से 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। इसके बाद इनका ट्रेनिंग कैंप लगाया जायेगा और फिर फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कैंप अगले महीने से आयोजित किया जायेगा जिसमें बाहर से राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बुला कर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।