नवादा। नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला के सिरदला ब्लॉक के लौंद बाजार के हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही नवादा जिला क्रिकेट लीग में युवा हौंडा क्रिकेट क्लब ने आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब को 95 रनों से हराया।
सुबह युवा हौंडा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए। पुलक सिन्हा ने 58, आशुतोष ने 31, दीपक यादव ने 19 और सत्यम झा ने 18 रन महत्वपूर्ण थे।
आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की ओर से राजा ने तीन जबकि हर्ष और जय किशोर ने दो-दो विकेट झटके।

जवाब में उतरी आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25.2 ओवर में 104 रनों पर ऑल आउट हो गई। आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की ओर से भीष्म पितामह ने 23, राजा ने 22 और राकेश ने 14 रनों का योगदान दिया।
युवा हौंडा क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल यादव और राहुल ने तीन-तीन जबकि आर्यन ने दो विकेट झटके।

युवा हौंडा क्रिकेट क्लब के राहुल यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। यह ज़िला क्रिकेट लीग के लीग राउंड का अंतिम मैच था।
आज के मैच के अंपायर राकेश रंजन एवं अजय कुमार थे जबकि मैच रेफरी के रूप में सुरेश यादव थे। स्कोरर की भूमिका में गौतम कुमार जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग योगेश ने की। जिला क्रिकेट लीग में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद,अरुण यादव, आशीष पटेल, सुनील कुमार, अमित नयन, श्याम देव मोदी, अविनाश कुमार,राजेश कुमार की अहम भूमिका रही।

कल पहला सेमीफाइनल मैच युवा होंडा क्रिकेट क्लब एवं नवादा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब एवं लौंद क्रिकेट क्लब के बीच में 7 फरवरी को खेला जाएगा।