पूर्णिया, 21 दिसंबर। 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला राज्य चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्णिया का मुकाबला पटना से होगा।
पहले सेमीफाइनल में पूर्णिया ने बक्सर को 8-0 से पराजित किया। पूर्णिया की तरफ से कोमल कुमारी के द्वारा तीसरे मिनट में पहला गोल ,रूपम के द्वारा सातवें मिनट में दूसरा गोल, कोमल के द्वारा दसवें मिनट में तीसरा गोल, साईना परवीन के द्वारा 19वें मिनट में टीम के लिए चौथा, गोल करुणा कुमारी के द्वारा 20 में और 34वें मिनट में क्रमशः पांचवा व छठा गोल एवं मोनिका मुर्मू के द्वारा 56 एवं 59 मिनट में सातवां व आठवां गोल किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल पटना व सीवान के बीच खेला गया जिसमें पटना ने सीवान को 4-1 से हराकर फाइनल के लिए जगह बनाया। पटना की तरफ से खुशी कुमारी के द्वारा 7वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया गया लेकिन सिवान ने 21वें मिनट में खुशी कुमारी के गोल से मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में 33 व 34 मिनट में पटना की सिद्धि कुमारी के द्वारा लगातार दो गोल धागे गए। मैच का अंतिम गोल पटना की आकांक्षा यादव के द्वारा 40 मिनट में दाग कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इसके पहले लीग मुकाबले में पहला मैच पूर्णिया व किशनगंज के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया 7-0 से विजयी रहा। पूर्णिया की तरफ से कोमल कुमारी ने दो गोल, साईना परवीन ने दो गोल, रूपम कुमारी, मोनिका मुर्मू एवं रागिनी कुमारी के द्वारा एक-एक गोल दागे गए।
दूसरा मैच सीवान बनाम खगड़िया खेला गया जिसमें सीवान 7-0 से विजयी रहा। सीवान की तरफ से खुशी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए चार गोल किए। जबकि शबनम खातून अंजली कुमारी व संध्या कुमारी के द्वारा एक-एक गोल किया गया।
तीसरा मैच बक्सर बनाम बेगूसराय खेला गया जिसमें बक्सर 4-0 से विजयी रहा। बक्सर की तरफ से ज्योति कुमारी के द्वारा दो गोल 13वें एवं 23वें मिनट में किया गया। कप्तान अनु कुमारी के द्वारा एक गोल 18वें मिनट में तथा दामिनी कुमारी के द्वारा चौथा गोल 21वें मिनट में किया गया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबाल संघ, पूर्णिया के सचिव अजीत कुमार मध्य विद्यालय उफरैल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना कुमारी, हॉकी पूर्णिया की अध्यक्ष श्रीमती सची भरत ,श्री मनोज कुमार सिंह, श्रीमती जाबा भट्टाचार्जी श्री रामेश्वर महतो हॉकी पूर्णिया के सचिव अमर कुमार भारती, केशव आनंद, आयुषी कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी मौजूद थे।
