आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में हाईटेक क्रिकेट क्लब ने कर्मन टोला क्रिकेट क्लब को 43 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम ने 28 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। चंदन कुमार ने 53 रन, विवेक कुमार ने 38 रन, शुभम कुमार ने 27 रन, मौसम कुमार ने नाबाद 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 51 रन बने।
new Karman Tola cricket club की तरफ से निशांत गुप्ता ने 3, राजीव रंजन तथा अमृत ने दो-दो विकेट और पुष्पेंद्र ने एक विकेट प्राप्त किया।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू कर्मन टोला की टीम 27 ओवर में 168 रन बनाकर आउट हो गई। अंकित ने नाबाद 40 रन, ऋषि पाठक ने 25 रन और राजीव रंजन ने 11 रनों का योगदान किया। हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से मौसम कुमार ने चार विकेट, रंग बहादुर और ओम वेरिस ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
मैच के निर्णायक राकेश एवं रत्नेश नंदन थे। स्कोरिंग ललित ने की। कल का मैच बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर होगा। इसकी जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी।