Wednesday, November 19, 2025
Home बिहारअन्य 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप के आगाज से गोपालगंज की धरती पर रचा गया इतिहास

44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप के आगाज से गोपालगंज की धरती पर रचा गया इतिहास

by Khel Dhaba
0 comment

44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप का पंचदेवरी के स्मार्ट मूव अकादमी में हुआ शानदार उद्घाटन
गोपालगंज के जिलाधिकारी ने कहा- खिलाड़ी हमारे अतिथि हैं इनका बेहतर से आभगत हो
ओपनिंग रैली बनी आकर्षण का केंद्र
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी भी पधारे
गोपालगंज, 25 मार्च, 2023। दिन शनिवार। तारीख 25 मार्च,2023। गोपालगंज जिला के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी में पधारी मिनी इंडिया। साथ में हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग और खेलप्रेमी और इन सबों को साक्षी मानते हुए दुल्हन की तरह सजे स्मार्ट मूव अकादमी के स्कूल परिसर में 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) 2023 का शानदार आगाज हुआ और गोपालगंज की धरती पर रच दिया गया इतिहास। इतिहास इसीलिए क्योंकि गोपालगंज की धरती पहली बार किसी राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन आयोजित की गई और दूसरी बात यह कि इसी धरती पर पहली बार थ्रोबॉल मैट पर खेला गया।

थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स ‌(ट्रस्ट) की मेजबानी में आयोजित हो रही 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन गोपालगंज जिला के डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी (आईएएस), पंचदेवरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आयोजन अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव और थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश मान, चेयरमैन कमल गोस्वामी, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ के सचिव नीरज कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष कर्मा सर, कोषाध्यक्ष बाला विनायकम समेत फेडरेशन व राज्य संघों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मार्च पास्ट की सलामी लेकर की।  कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और राष्ट्रीय गान से हुआ। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

इससे पहले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए  कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एएएएबी ज्ञानेश्वर पधारे और उन्होंने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वचन दिया और थ्रोबॉल मैच का आनंद भी लिया।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना दिखाने की प्रेरणा देते हुए अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी (आईएएस) ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस राष्ट्रीय स्तरीय खेल में अपना बेहतर दिखाते हुए वे अपने राज्य का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलने के लिए अपनी शुभेक्षा प्रकट की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि इनकी हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। ये हमारे ब्रांड एम्बेसडर और अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से  गोपालगंज का नाम अब राष्ट्रीय खेल क्षितीज पर और ऊंचा होगा।

जिलाधिकारी महोदय ने स्मार्ट मूव अकादमी के चेयरमैन सह आयोजन सचिव राहुल कुमार सिन्हा की इस आयोजन की बेहतर मेजबानी के लिए जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से जिस तरह का सहयोग आपको चाहिए मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

उद्घाटन समारोह के मौके पर अपने उद्बोधन में कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एएएएबी ज्ञानेश्वर ने कहा कि आप खिलाड़ी गण और यह खेल विश्व में शांति व सद्भाव स्थापित करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि खेल लोगों को जोड़ कर रखता है। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव राहुल कुमार सिन्हा ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् समर्पित कर किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

उद्घाटन के दूसरे सत्र में ओपनिंग रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय से हुई और लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल परिसर पहुंची। ओपनिंग रैली में बैंड-बाजे की धुन पर खिलाड़ी, थ्रोबॉल फेडरेशन और एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत स्थानीय लोग नाचते गाते जा रहे थे। इस रैली में हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ साथ में चल रहा था जिस पर अतिथिगण विराजमान थे। इन पर फेडरेशन और एसोसिएशन के झंडे लहरा रहे थे। बैंड वादक ने भी संगीत की अपनी सु मधुर प्रस्तुतियों से आमजन का मन मोहा। रास्ते में रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर पूरी भीड़ उमड़ी थी। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि हमारे घर में इतना बड़ा खेल आयोजन हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस सूदुर इलाके में इतने बड़े आयोजन का होना हमारे लिए गर्व की बात है।

ओपनिंग रैली में खो-खो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने रैली के समापन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मेहनत कर खेलें और कोई चिंता न करें। आपका फेडरेशन आपकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आप अपने खेल को लोगों के बीच प्रचारित करने का काम करें।

महेंद्र सिंह त्यागी समेत फेडरेशन के अन्य पदाधिकारियों को थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू और आयोजन सचिव राहुल कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया। इस दौरान झारखंड स्टेट खो-खोए एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद, युवा विभाग एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित रविकांत मिश्रा और अधिवक्ता प्रकाश मिश्रा को सम्मानित किया।

शाम के सत्र में माननीय पूर्व जिला चेयरमैन मुकेश पांडेय ने पधार कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और मैच का आनंद लिया। उन्होंने आयोजन सचिव राहुल सिन्हा और संतोष तिवारी ने सम्मानित किया। आज खेले गए मैचों में दोनों वर्गों में दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीमों ने जीत हासिल की।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights