गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित गया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को हिन्दले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब और आजाद हाई स्कूल क्रिकेट क्लब जिसमें हिन्दले ब्वॉयज की टीम 6 विकेट से जीता।
टॉस आजाद हाई स्कूल क्रिकेट क्लब ने जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 39.4 ओवर 178 रन बनाये। फैजान खान ने सर्वाधिक 61 रन 52 बॉल पर बनाये। राहुल ने 31 रन 59 बॉल पर बनाये। गौतम ने 9 ओवर 33 रन देकर 3, मो.आसिफ ने 9 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिये।
जबाबी पारी खेलते हुए हिन्दले ब्वॉयज कि टीम ने 6विकेट से मैच जीत लिया। बिट्टू ने 62 बॉल खेलकर 56 रन, अमन राज ने 58 बॉल खेलकर 42 रन, कुणाल राऊत ने 26 रन और सिधार्थ सिंह ने 25 रन बनाये। आयुष राज ने 9 ओवर 36 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, मुकेश सिन्हा, प्रियंकर कुमार, अशोक यादव, अमित सिंह, असद शाहीन, विनय कुमार, राजू पांडेय, शैलेश विद्यार्थी आदि मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार सिंह ने दी।