मोतिहारी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पूर्वी चंपारण जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान सकीबुल गणि को सौंपी गई है। यह जानकारी पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम 17 सदस्यीय होगी। इसके अलावा पांच खिलाड़ी सुरक्षित होंगे। 6 सदस्यीय चयनसमिति ने काफी विचार-विमर्श के उपरांत टीम की अंतिम सूची जिला संघ को सौंपी और उसे जारी किया गया।
मुकेश कुमार उप-कप्तान की भूमिका में रहेंगे। वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कनौजिया को टीम मैनेजर और राशिद जमाल खान को टीम कोच बनाया गया हैं।23-24 मार्च को चयनित खिलाड़ी कंडीशनिंग कैम्प में भाग लेंगे।25 मार्च को टीम वैशाली के लिए रवाना होंगी।पू.चम्पारण का प्रथम मुकाबला 26 मार्च को सिवान से होगा।
मौके पर चयनसमिति के रामप्रकाश सिन्हा, शिवप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सालूजा की उपस्थिति रही।
टीम इस प्रकार है-
सकीबुल गणि (कप्तान), बादल कनौजिया, अनुपम कुमार (विकेटकीपर), आशुतोष पांडेय, समीर अख्तर, रिषि पराशर, यूसुफ नदीम, आदर्श श्रीवास्तव (विकेटकीपर), आशीष कुमार सिंह, फैसल गणि, विपिन कुमार, टू्न्ना कुमार, मुकेश कुमार (उपकप्तान), चैतन्य पांडेय, सूर्यभान, अमित कुमार (विकेटकीपर), अफान गणि।





