भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को हीरोज सी सी और अननोन क्रिकेटर्स के बीच मैच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय हीरोज सी सी ने लिया और निर्धारित 40 ओवरों में 199 रनों का लक्ष्य रखा। बासु मित्रा ने 55 रन और वसीम अली ने 24 रनों की पारी खेली। शुभम और प्रतीस ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में अननोन क्रिकेटर्स 39.4 ओवरों में संघर्ष करते हुए 67 रनों से मैच हर गई। प्रतीस ने 36 रन बनाए। वसीम अली को 3 विकेट और गौरव को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच ऐनोक रॉय दास के हाथों बासु मित्रा को दिया गया।
मैच में अंपायरिंग प्रिंस सिंह और भानु पटेल तथा स्कोरिंग मनीष सिंह ने किया। इस दौरान मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। कल का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब और कंबाइंड क्रिकेट क्लब के बीच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला जाएगा।