पटना। कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी के चेन को तोड़ने और उससे बचने के लिए देश भर में हुए लॉकडाउन में गरीबों, मजदूरों व डेली कमाने-खाने वालों के लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है। इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदों की मदद के लिए क्रिकेट भी आगे आये हैं।
राजधानी के पोस्टलपार्क और कंकड़बाग इलाके में बजरंग वली शैक्षणिक व सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव विश्वजीत कुमार की मदद से क्रिकेटर इस काम को कर रहे हैं। प्रतिदिन 400 फूड पैकेट वितरित किया जा रहा है। कंकड़बाग थाना के समीप के स्लम एरिया और नवरतन पुर के नजदीक गरीब लोगों के बीच इसका वितरण किया गया है। इस काम रामयतन प्रसाद यादव, मनीष कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, अभिषेक कुमार मदद कर रहे हैं।


सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि हमारी जितनी क्षमता है उतना काम कर रहे हैं। वे कहते हैं कि अगर हमें इस लड़ाई में जीत हासिल करनी है तो हमें घर के अंदर रहना होगा।