बेगूसराय। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में रनों की बरसात हुई। एक शतक और पांच लगे। श्रीमान् अतिरिक्त से भी खूब रन आये और रनों की बरसात के बीच खगड़िया ने सुपौल को 60 रन से हरा कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।
खगड़िया के विश्वजीत गोपाला ने शतक जबकि इसी जिला के प्रतीक वत्स और राहुल सिंह ने अर्धशतक जमाया। सुपौल की ओर से जयचंद, गौरव कुमार और राजेश ने अर्धशतक जमाया। सुपौल के गेंदबाजों ने खूब अतिरिक्त रन दिये। कुल 75 रन अतिरिक्त के सहारे बने और उनकी हार का कारण भी बना।
हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के अंतर्गत रविवार को खेले गए इस मैच में टॉस खगड़िया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला और 50 ओवर में सात विकेट पर 408 रन बनाये। जवाब में सुपौल की टीम 45.5 ओवर में 348 रन पर ऑल आउट हो गई। विश्वजीत गोपाला मैन ऑफ द मैच बने।
यह है मैच का लेखा जोखा
खगड़िया की बैटिंग 408/7 (50 ओवर)
प्रतीक वत्स ने 119 गेंद में 8 चौका की मदद से 72 रन बनाये
विश्वजीत गोपाला ने 50 गेंद में 12 चौका व 6 छक्का की मदद से 102 रन बनाये
राहुल सिंह ने 60 गेंद में 10 चौका व 5 छक्का की मदद से 90 रन बनाये
सचिन तोमर ने 11, विश्वप्रिय ने 18,कुमार सरवप्रिय ने 30 रन की पारी खेली
देवराज पंडित, कुंदन निषाद ने चार-चार रन बनाये
अतिरिक्त से 75 रन बनाये जिसमें 50 रन वाइड से

सुपौल की बॉलिंग
मो इजहार ने 80 रन देकर 1 विकेट चटकाये
कमालुद्दीन ने 46 रन देकर 3 विकेट चटकाये
वीरेंद्र कुमार सिंह ने 54 रन देकर 3 विकेट चटकाये
सुपौल की बैटिंग 348/10 (45.5 ओवर)
वीरेंद्र कुमार सिंह ने 18 रन बनाये
जयचंद ने 34 गेंद में 15 चौका व 1 छक्का के सहारे 72 रन बनाये
गौरव कुमार ने 66 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 62 रन की पारी खेली
राजेश सिंह ने 42 गेंद में 3 चौका व 6 छक्का की मदद से 73 रन बनाये
मिंशू ने 14, कमालुद्दीन ने 11 रन की पारी खेली
अंकित ने 40 गेंद में 49 रन बनाये
एश्वर्य सिंह ने 10, मो इजहार ने 15 रन बनाये
अतिरिक्त से 17 रन बने
खगड़िया की बॉलिंग
देवराज पंडित ने 64 रन देकर 2 विकेट चटकाये
सचिन तोमर ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाये
कुंदन निषाद ने 77 रन देकर 3 विकेट लिये
कार्तिकेश चौधरी ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये





