ओरंगाबाद, 26 दिसंबर। औरंगाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में हर्ष गिरि के शानदार शतक की बदौलत भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव ने सात विकेट की शानदार जीत हासिल की।
मदनपुर ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस मां मुंडेश्वरी सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाये। दीपक कुमार ने 58 और सौरभ कुमार सिंह ने 40 रन की पारी खेली।
जवाब में हर्ष गिरि के शानदार 119 रन की मदद से भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हर्ष गिरि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मां मुंडेश्वरी सीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन, दीपक कुमार 58,सौरभ कुमार सिंह 40,नवीन कुमार 14, विवेक चौहान 11,पवन कुमार 12,अतिरिक्त 20, सोनल सिंह राजपूत 1/28,हर्ष राज पुरु 2/32, चंदन पांडेय 2/38,विकास कुमार 2/33
भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब, देव : 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन, हर्ष राज पुरु 37,हर्ष गिरि नाबाद 119, विकास कुमार 21, अजय कुमार 2/45, विवेक चौहान 1/46