सोनपुर, 15 अप्रैल। सोनपुर प्रखंड के बैजलपुर स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल (हाजीपुर/सोनपुर) खुशी कुमारी चयन बिहार यूथ बालिका टीम में किया गया है और वह अभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पुडुचेरी गई है। खुशी ने बिहार टीम का हिस्सा बन कर न केवल अपने स्कूल बल्कि सारण व वैशाली जिला का नाम रौशन किया।
खुशी के बिहार टीम का सदस्य बनने से पिता राजेश कुमार मीना राय की खुशी का ठिकाना नहीं है और इन दोनों का कहना है कि उसका बचपन से खेल के प्रति रूचि थी और उसके इसी जुनून को और बढ़ावा दिया स्कूल प्रशासन ने।
खुशी ने जिला बास्केटबॉल में उम्दा प्रदर्शन किया और उसके बाद पटना में आयोजित स्टेट टीम के सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया जिसमें तकरीबन 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद कैंप में उसका सेलेक्शन हुआ और फिर फाइनल टीम में।
खुशी के बिहार टीम में चयनित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्कूल की प्राचार्या रिपूदीप भाटिया ने कहा कि हम सबों का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत समेत अन्य गतिविधियों के प्रति बच्चों के अभिरूचि के अनुसार पूरा ध्यान रखता है। पूरा स्कूल परिवार खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और हम उसे आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार हैं।
खुशी के बिहार टीम में चयन होने पर स्कूल के निदेशक मंडल महेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, रामकुमार सिंह, कमल कुमार, पंकज कुमार, मनीष चंद्र राय और कोच रंजय कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।